आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव के समीप शनिवार की सुबह प्राइवेट बस में चढते समय गिरकर मदर टेरेसा इण्टर कालेज हुसैनगंज के छात्र की मौत हो गयी जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक परिचालक मौके से फरार हो गये। सैकडो ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ करने के बाद हथगाम रोड जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जिलाधिकारी को मांग करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर लगभग चार घंटे बाद जाम खुल सका। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कनईपर सीर मवई निवासी धर्मेन्द्र का 14 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कक्षा 8 का छात्र था। वहीं उसका भाई भूपेन्द्र 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है जबकि साहिल पुत्र सुरेन्द्र 10 जो कि कक्षा 4 का छात्र है। रोज की भांति स्कूल जाने के लिए रोड किनारे खड़े थे। इसी हथगांव से वापस आ रही बस में चढते समय परिचालक द्वारा तीनों को धक्का मार दिया और चालक से गाडी चलाने के लिए बोल दिया। जिस पर तीनों छात्र नीचे गिर पड़े। वहीं बस का पिछला पहिया सत्येन्द्र पर चढ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बडा भाई भूपेन्द्र व साहिल गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को बाद चालक व परिचालक मौके से भाग जाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस में तोडफोड करने के बाद हथगाम रोड को जाम कर दिया। उधर जाम की सूचना पर 03 थाने की फोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणो को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगी लेकिन उत्तेजित ग्रामीणो के आगे पुलिस की एक न चली। तभी घटना की सूचना पर सीओ सिटी, एसडीएम एवं तहसीलदार मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणो को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। काफी प्रयास व आश्वासन के बाद 04 घन्टे बाद जाम खुल सका। तब कहीं जाकर पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेजा है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।