आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।
राधानगर थाना क्षेत्र क ग्राम बडनपुर चौराहा ससुर खदेरी नदी के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 25 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चित्तीसापुर गांव निवासी भूरा का पुत्र प्रमोद कुमार शनिवार की दोपहर बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह राधानगर थाना क्षेत्र के बडनपुर चौराहा ससुर खदेरी नदी के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।