आपकी खबरें न्यूज
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।
-हादसे के बाद ग्रामीणों में नाराजगी को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दो-तीन दिनों के लिए बंद कराया बसों का संचालन।
-हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीण रोडवेज बस चलाने की कर रहे हैं मांग।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज हथगाव मार्ग पर कल शनिवार को स्कूल जाने के लिए प्राइवेट बस में चढ़ रहे छात्रों को बस कंडक्टर द्वारा धक्का दिए जाने के बाद नीचे गिरने से 12 वर्षीय छात्र सत्येंद्र पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी कनईपर मजरे मवई की कुचलकर हुई मौत के बाद हुए बवाल में जहां बस को ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की थी, हादसे में दो छात्र घायल हुए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह छात्र प्रतिदिन की तरह बस से हुसैनगंज कस्बा स्थित मदर टेरेसा इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए जा रहे थे। लेकिन जब छात्र बस में चढ़ने लगे तो बताते हैं कि बस कंडक्टर ने छात्रों को धक्का दिया और कई छात्र नीचे गिर गए। जिसमें 12 वर्षीय छात्र सत्येंद्र की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद हुए बवाल में नाराज ग्रामीणों ने मवई चौराहे पर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया था और बस में तोड़फोड़ की थी, इसके बाद सीओ सिटी व हुसैनगंज, हथगांव व कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची थी। अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने और जाम हटा। ग्रामीणों की मांग थी कि प्राइवेट बसों का संचालन बंदकर रोडवेज बसें चलाई जाए, बस चालक परिचालक पर मुकदमा लिखा जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले। अधिकारियों ने जाम लगाए ग्रामीण और परिजनों को आश्वासन दिया कि मुकदमा लिखा जाएगा, कार्रवाई होगी और प्रयास किया जाएगा कि रोडवेज बसों का संचालन हो
बताते हैं कि मवई क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी को देखते हुए हुसैनगंज पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्राइवेट बसों का संचालन दो-तीन दिनों के लिए रोक दिया है, प्राइवेट बस यूनियन ने कल शनिवार से आज रविवार को भी बसें नहीं चलाई, जब मामला शांत हो जाएगा तभी बसों का संचालन सुचारु रूप से किया जाएगा।