विद्युत करंट की चपेट में आने से घर का इकलौता चिराग बुझा

आपकी खबरें न्यूज़
हुसैनगंज फतेहपुर संवाददाता।

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बरौहा गांव निवासी राजेश यादव गांव के पास चदैइपुर में खेतों में पानी लगाने के लिए अपने बेटे प्रदीप यादव उर्फ प्रियांशु (19) के साथ गया था। भोर पहर समरसेबल ट्यूबवेल बंद करने के लिए बेटे को भेज दिया। प्रदीप जैसे ही ट्यूबवेल बंद करने लगा तो स्टाटर में विद्युत करंट होने के कारण उसकी स्टाटर में चिपक कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर गुजर जाने के बाद जब बेटा वापस नहीं आया तो पिता ट्यूबवेल जाकर देखा तो वहां बेटा मृत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की सूचना गांव में आते ही गांव में मातम सा छा गया। तो वहीं मां व पांच बहनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। बताया जा रहा है कि पांच बहनों के बीच में घर का इकलौता चिराग था। घटना की सूचना मिलते ही मां व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।