आपकी खबरें न्यूज
कौशाम्बी, संवाद सूत्र।
बीस दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,परिजनों में डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी शिव संपत पांडे पुत्र स्वर्गीय राम धन पांडे उम्र (70) 31 अक्टूबर को बाइक से मंझनपुर गए हुए थे, समदा के पास दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई थी, हादसे में शिव संपत के पैर में गंभीर चोट आ गई थी, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहा डॉक्टर ने उनके पैर का दो बार आपरेशन किया था।
शुक्रवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग शिव संपत की मौत हो गई,बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रांजल मिश्रा पर गलत आपरेशन करने और गलत इलाज के चलते मौत होने का आरोप लगाया है,परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अस्पताल के अन्य स्टाफ ने समझा बुझाकर मामला समाप्त कराया है मामले की सूचना पर पहुंची।मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।