कस्तूरबा गांधी के बच्चों को प्रमाण पत्र मिलते ही खिले चेहरे

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर संवाददाता।

सरकारी विद्यालयों की शिक्षा को लेकर एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ने एक मुहिम चलाई जिसमें बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा कराई गई। जिसमें फतेहपुर जनपद के पांच विद्यालय में परीक्षा गत 11 नवंबर 2024 को कराई गई थी। जिसका परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया और विद्यालय की वार्डन को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला और बढ़ाया संस्था द्वारा जनपद के सभी पांच ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय बहुआ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय विजयीपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय हसवा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय हथगांव तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भिटौरा में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण कराया, जिनमें प्रमुख रूप से संस्था के राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष जसवंत विश्वकर्मा व संस्था से ही जनपद के पदाधिकारी शिव प्रकाश के माध्यम से इन सभी विद्यालयों में बच्चों के प्रमाण पत्र वितरण कराए गए। साथ ही बच्चों को आगे और अधिक मेहनत कर शत प्रतिशत अंक लाने की बात कह कर उनका हौसला बढ़ाया गया।