दो किलो गांजा के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

आपकी खबरें न्यूज
फतेहपुर,संवाददाता।

बकेवर थाने की देवमई चौकी प्रभारी ने देवमई नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो किलो गांजा बरामद किया है। तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार देवमई चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ देवमई नहर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए शातिरों के पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए शातिर तस्करों ने अपने नाम राघवेन्द्र दीक्षित पुत्र सुखधाम दीक्षित निवासी उमर गहना थाना मलवां, दुर्गेश सिंह पुत्र शिवबरन सिंह निवासी केशरीपुर थाना बकेवर व आलोक उर्फ संजय पटेल पुत्र रामलखन निवासी पनई इनायतपुर थाना मलवां बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअस- 148/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल कैलाशचन्द्र, कांस्टेबल शशि शेखर राय, शिवानन्द पाठक शामिल रहे।